एक हिस्ट्रीशीटर अवैध तमंचा और जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार


गोवर्धन गुप्ता ब्यूरो चीफ
घुघली(महराजगंज)। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर आभा सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष घुघली रामचरन सरोज के नेतृत्व में थाना घुघली पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर पुरैना खण्डी से निचलौल मार्ग पर तालाब के बगल मे स्थित बागीचे के शमसान घाट से रितिक मिश्रा उर्फ शुभम पुत्र प्रमोद मिश्रा निवासी बेलवा टीकर थाना घुघली जनपद महराजगंज उम्र करीब 24 वर्ष के कब्जे से एक अवैध तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। पूछताछ से बताया कि उक्त तमंचा नेपाल राष्ट्र से किसी अज्ञात व्यक्ति से लिया था जिसको अपने सुरक्षा के दृष्टि से रखा था। जिसके आधार पर थाना घुघली पर मु0अ0सं0 421/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। पकड़ा गया अभियुक्त रितिक मिश्रा उर्फ शुभम वर्तमान समय में थाना घुघली का हिस्ट्रीशीटर है। अग्रिम विधिक कार्यवाही उपरान्त अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय भेजा गया।