10 मिनट लेट आने पर पूरी यूनिट के सामने अमिताभ बच्चन को पड़ी थी डांट,बिग बी ने सुनाया किस्सा
प्रांजल केसरी
मुम्बई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘शो कौन बनेगा करोड़पति 16’ को होस्ट कर रहे हैं। शुक्रवार को शो के सेट पर अभिनेता विक्रांत मैसी आईपीएस मनोज कुमार शर्मा के साथ पहुंचे थे। अभिनेता अपनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का प्रचार करने के लिए आए थे। जहां एक्टर ने शो के सेट पर अपने संघर्षों को भी याद किया था। उन्होंने बिग बी के सामने अपने पिता की इमोशनल स्टोरी शेयर की थीं। वहीं दूसरी ओर अमिताभ बच्चन ने भी अपनी जिंदगी का एक ऐसा किस्सा शेयर किया जब उन्हें डांट पड़ी थी।ऐसा कोई सोच भी नहीं सकता होगा कि बिग बी को कोई डांट भी सकता है लेकिन ऐसा हुआ था। दरअसल एक बार फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा उन पर सरेआम बरस गए थे। अमिताभ बच्चन को सजा दे दी थी। जिसकी कोई बड़ी वजह नहीं थी। सजा देने का कारण ये था कि अमिताभ बच्चन सेट पर 10 मिनट लेट पहुंचे थे। ये किस्सा सुनकर विक्रांत मैसी और आईपीएस मनोज कुमार शर्मा चौंक गए थे।