

संपादक नागेश्वर चौधरी
मुम्बई। महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही। वैसे-वैसे राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज होती जा रही है। इस बीच,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुंबई में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का ‘संकल्प पत्र’ जारी किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस,राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले,मुंबई भाजपा प्रमुख आशीष शेलार,केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे। संकल्प पत्र में कहा गया है कि युवाओं के लिए 25 लाख नई नौकरियों का वादा,महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा,किसानों का कर्ज माफ करने का वादा,किसानों के लिए भावांतर योजना लाएगी,वृद्ध पेंशन योजना- सीमा 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये की जाएगी।