सिद्धार्थनगर

जिलाधिकारी ने लोटन ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम पंचायत पननी के विकास कार्यों का किया निरीक्षण

Spread the love

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर द्वारा विकास खण्ड लोटन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पननी में कराये जा रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डा० राजा गणपति आर द्वारा लिंक रोड से पंचायत भवन तक जाने के लिए कराये गये इन्टरलाकिंग कार्य को देखा गया। इंटरलाकिंग को खोदवाकर भी देखा गया जो मानक के अनुरूप नही पाया गया। इंटरलाकिंग के निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण नही पाया गया जिस पर 10 प्रतिशत कटौती करने का निर्देश खण्ड विकास अधिकारी लोटन को दिया गया। जिलाधिकारी डा० राजा गणपति आर ने ग्राम पंचायत के अन्तर्गत मात्र अब तक 11 प्रतिशत विकास से सम्बन्धित कार्यों में व्यय किया गया है।

इस पर जिलाधिकारी ने सचिव ईश्वर देव पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुशासनिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। सचिव ईश्वर देव कोई भी अभिलेख निरीक्षण के समय नही दिखा पाये इस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि 21 नवम्बर तक सचिव से सभी अभिलेख पूर्ण कराकर कलेक्ट्रेट आकर मुझे दिखायेंगे। कन्सल्टिंग जेई सिद्धार्थ पटेल को जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि समस्त कार्यों का स्टीमेट सही ढंग से तैयार करे साथ ही जो कार्य कराये जा रहे है उसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे। गुणवत्ता ठीक नही पाये जाने पर दोबारा शिकायत मिली तो कन्सल्टिंग जेई के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा आरआरसी सेन्टर का भी निरीक्षण किया गया। मनरेगा योजनान्तर्गत निर्माण हो रहे आंगनबाड़ी भवन का निरीक्षण जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर द्वारा किया गया।

जिलाधिकारी ने सचिव एवं ग्राम प्रधान पर ग्राम पंचायत के कार्यों में सही ढंग से रूचि न लेने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। आगंनबाड़ी केन्द्र भवन के समस्त कार्य 15 दिन में पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। खण्ड विकास अधिकारी,विकास खण्ड के अन्तर्गत जिन ग्रामों के विकास कार्यों की स्थिति ठीक नही है वहां पर अवश्य निरीक्षण करे तथा निरीक्षण आख्या जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी,जिला विकास अधिकारी को अवश्य भेजे जो कमियां पायी जाये उन्हें भी पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उपस्थित कन्सिल्टिंग जेई सिद्धार्थ पटेल के कार्यों से जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जो भी कार्य पूर्ण हो जाये उसका समय से भुगतान किया जाये।
   निरीक्षण के दौरान उपरोक्त के अतिरिक्त जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार,खण्ड विकास अधिकारी लोटन ओम प्रकाश,ग्राम प्रधान व अन्य सम्बन्धित उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!