

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
छत्तीसगढ़। झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को झारखंड में एक मेगा रोड शो और दो रैलियां करेंगे। पीएम मोदी रविवार दोपहर 1 बजे बोकारो में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद 3.15 बजे गुमला में एक और जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह रांची में एक मेगा रोड शो करेंगे। रोड शो शाम करीब 5.15 बजे ओटीसी ग्राउंड से शुरू होगा और न्यू मार्केट चौक पर समाप्त होगा। पीएम का यह रोड शो तीन किलोमीटर लंबा होगा जो दो विधानसभाओं रांची और हटिया से होकर गुजरेगा।