आर्थिक तंगी से क्षुब्ध युवक ने खुद की लीला किया समाप्त


ब्यूरो चीफ शोएब
चंदौली: जिला के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत चतुर्भुजपुर क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया,घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है। पदमकांत खरवार उर्फ घंटु (48) अपनी पत्नी साधन के साथ चतुर्भुजपुर स्थित एक किराए के मकान में रहता था। उसके दो बेटे व एक बेटी है। रोज की भांति पदमकांत व उसके परिवार के लीग रविवार की रात अपने समय से सो गए। सोमवार की सुबह जब उसकी पत्नी साधना नींद से उठी तो पति घर मे मौजूद नहीं था। जब वह घर से बाहर निकली तो सीढ़ी से लगे फंदे से पति का शव लटकता देख उसके होश उड़ गए। वह तुरंत चीखने चिल्लाने लगी। जिसका शोर गुल सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मुगलसराय पुलिस भी पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।वही पत्नी साधना ने आरोप लगाते हुए बताया कि क्षेत्र के ही कुछ लोगों की मदद से सेमी फाइनेंस कंपनी से लोन लिया गया है। लोन मिलने के बाद उन लोगों ने पैसा रख लिया और हमें नहीं दिया। जिसका किस्त समय पर हमको भरना पड़ता है। उसी पैसे को लेकर दो दिन से मेरे पति परेशान थे। उनके ऊपर किस्त भरने का दबाव डाला जा रहा था। इस दबाव में आकर पति ने आत्महत्या की है। वहीं अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है।