पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने किया वृक्षारोपण,एक पेड़ मां के नाम 2.0″अभियान के तहत आयोजन
हरियाली बढ़ाने की दिशा में महराजगंज पुलिस का सार्थक प्रयास

प्रांजल केसरी न्यूज डेस्क
महराजगंज। जनपद महराजगंज में “एक पेड़ मां के नाम–2.0″अभियान के अंतर्गत बुधवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अभियान के तहत जनपद के समस्त थाने,चौकी,कार्यालयों एवं पुलिस लाइन में कुल 1240 पौधे लगाए गए।

एसपी सोमेंद्र मीणा ने कहा कि वृक्ष न केवल प्राणवायु (ऑक्सीजन) का मुख्य स्रोत हैं, बल्कि यह वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने,भू-क्षरण रोकने और जलवायु संतुलन बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वर्तमान समय में तेजी से फैलते प्रदूषण और बदलते पर्यावरणीय संकटों से निपटने के लिए अधिकाधिक वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि अभियान के तहत लगाया गया प्रत्येक पौधा मातृशक्ति को समर्पित है। यह पहल न केवल भावनात्मक स्तर पर जुड़ाव का प्रतीक है,बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरित भविष्य की दिशा में एक ठोस कदम भी है। इस दौरान अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ,क्षेत्राधिकारी लाइंस अनुज कुमार सिंह,प्रतिसार निरीक्षक मनोज कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी एवं जेटीसी प्रशिक्षु उपस्थित रहे।