सीएचसी निचलौल में लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत पर सीएमओ ने किया निरीक्षण,लगाई फटकार


संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक नवजात और उसकी मां की मौत हो गई। यह मामला तब सामने आया जब प्रसूता और उसके जुड़वा बच्चों की डिलीवरी के दौरान केवल नर्स मौजूद थी और कोई अनुभवी डॉक्टर उपलब्ध नहीं था। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और निचलौल सीएचसी अधीक्षक डीएन सिंह को जमकर फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई खामियां पाई गईं। सीएमओ ने अधीक्षक को सुधार के सख्त निर्देश दिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
सीएमओ के निरीक्षण में अस्पताल की व्यवस्थाओं में कई खामियां उजागर हुईं। इसमें स्टाफ की अनुपस्थिति,उपकरणों की कमी और डॉक्टरों की रोस्टर प्लान में गड़बड़ी एवं सीएचसी में कम मरीजों का आना रजिस्टर देख भड़के,कहा कुछ विभाग के लोग मिल कर मरीजों को प्राइवेट हॉस्पिटल से साठ गांठ होने का संकेत जताया
और समय पर चिकित्सीय सहायता का न मिल पाना प्रमुख रहे। उन्होंने इस मामले में जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई का संकेत दिया है।