Crime Newsउत्तर प्रदेश

प्रेम विवाह करने वाली नवविवाहित महिला का फंदे से लटकता मिला शव,हत्या की आशंका

Spread the love



मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
बलिया। जनपद बलिया के थाना भीमपुरा क्षेत्र के ग्राम सभा हुड़हरा में एक नवविवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं फॉरेसिंक टीम ने साक्ष्य जुटाए। मायके पक्ष ने हत्या का मामला बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत हुड़हरा के राजकुमार पुत्र चंद्रमा प्रसाद ने मऊ के हलधरपुर थाना क्षेत्र के रजडीहा जगदीशपुर निवासी राजू प्रसाद की पुत्री सोनम से जून 2020 में प्रेम विवाह किया था। शुरूआती दिनों में सब कुछ ठीक ठाक था। उनसे दो पुत्र भी हैं। सोमवार की रात पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था,जिसकी सूचना सोनम ने पिता और भाई को दी थी। रात की वजह से वे लोग नहीं पहुंच सके।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह सोनम के नौ माह के पुत्र का बधाई गीत गाने के लिए पवहरिया दरवाजे पर पहुंच गए। सोनम और परिवार के लोगों ने हंसी खुशी पवहरियों की विदाई की। उसके बाद सभी लोग खेतों में धान की कटाई के लिए चले गए। इस बीच सोनम ने कमरे में पंखे के हुक से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन खेत से घर लौटे तो घटना की जानकारी हुई और परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर सोनम के मायका वाले भी पहुंच गए। उन्होंने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया। सोनम का दो वर्ष का शिवम व नौ माह का पुत्र शिवा है। थानाध्यक्ष मदन पटेल ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ रसड़ा व फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!