टेक-व्यापार जगत
गूगल डॉक्स में एआई से बनेगी तस्वीरें


प्रांजल केसरी
गूगल के वर्कस्पेस में नया फीचर आने वाला है। इससे गूगल डॉक्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से इमेज बना सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक,यह टूल जेमिनी एआई पर आधारित है और क्लिप आर्ट मेकर की तरह काम करेगा। यह सुविधा माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के एआई-आधारित आर्ट टूल जैसी है। इमेज जनरेटर केवल पेड वर्कस्पेस अकाउंट जैसे जेमिनी बिजनेस,एंटरप्राइज,एडुकेशन,प्रीमियम या गूगल वन एआई प्रीमियम वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इससे डॉक्यूमेंट्स में आसानी से इमेज जोड़ी जा सकेगी।