चार बोरी खाद और बाइक के साथ एक युवक गिरफ़्तार


संपादक नागेश्वर चौधरी
ठूठीबारी(महराजगंज)। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में जनपद में अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत एवं आतिश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में व अनुज कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी निचलौल के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष ठूठीबारी योगेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 14.11.2024 को हे0का0 राजेश कुमार सिंह मय हमराह का0 पवन कुमार के त्वरित पुलिसिंग करते हुए थाने के एसएसबी रोड से तस्करी हेतु ले जा रहे यूरिया खाद की बरामदगी हेतु दविश देकर एक अभियुक्त व 04 बोरी यूरिया खाद एक मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर को अन्तर्गत धारा 110 कस्टम एक्ट में हिरासत पुलिस में लेकर स्थानीय थाने से कस्टम एक्ट में दाखिला कर त्रिलोकी नाथ पुत्र शंकर निवासी ठूठीबारी थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज उपरोक्त वाहन व खाद आदि को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय ठूठीबारी रवाना किया गया।