अवैध तमंचा और कारतूस के साथ एक युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल


इंद्रेश कुमार पटेल संवाददाता
घुघली(महराजगंज)। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर महराजगंज आभा सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष घुघली रामचरन सरोज के मार्गदर्शन में थाना घुघली पुलिस टीम उ0नि0 रमेश चन्द्र वरुण चौकी प्रभारी घुघली थाना घुघली,उ0नि0 अमित रंजन सिंह,का0 आनन्द कुशवाहा,का0 रजत प्रजापति को सूचना मिली कि रितिक प्रजापति नाम का लड़का जो नेबुआ नौरंगिया रोड़ पर स्थित सीतापुर आई क्लिनिक पर काम करता है कट्टे के साथ बीडियो बनाकर लोगो को दिखा रहा है इस सूचना पर विश्वास पुलिस रितिक प्रजापति की तलाश में जुटी की रितिक प्रजापति आई केयर क्लिनिक पर मिला जिसका मोबाईल चेक किया गया तो अबैध तमंचा के साथ बीडियो दिखाई दिया। उक्त अबैध तमंचा के बारे में कड़ाई से पूछते हुए नाम पता पूछा गया तो अपना नाम रितिक प्रजापति पुत्र धर्मेन्द्र प्रजापति निवासी चैनपुर थाना घुघली जनपद महराजगंज उम्र करीब 19 वर्ष बताया तथा अबैध तमंचा क्लिनिक में वह जहाँ बैठता है वहाँ की काउण्टर के डोर से निकालकर एक अबैध तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर निकाल कर दिया तथा बताया कि मै इसे सुरक्षा के दृष्टि से रखा हूं,जिसके सम्बन्ध में बैध कागजात मांगा गया तो दिखाने से कासिर रहा। रितिक प्रजापति को जुर्म धारा 9/25 आर्म्स एक्ट अपराध बताकर 21.05 बजे दिनांक 13.11.24 को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही उपरान्त अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय भेजा गया।