

मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
निचलौल(महराजगंज)। आज दिनांक 20.12.2024 को समय रात 12:00 से एसएसबी एवं निचलौल पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से गस्त के दौरान जरिये मुखबीर सूचना मिली कि कुछ लोग साइकिल से नेपाल के तरफ से चीनी लहसुन व मक्का अवैध तरीके से साइकिल पर लाद कर पिलर नंबर 501/6 की तरफ से पगडंडियों के रास्ते आ रहे हैं इस सूचना पर पुलिस वाले व एसएसबी के जवान एक संयुक्त टीम के रूप में पिलर नंबर 501/6 की तरफ आए और सर्च किया जा रहा था तो कुछ लोग पुलिस और एसएसबी के जवानों को देखकर साइकिल पर लदे सामानों को छोड़कर नेपाल बॉर्डर क्रॉस कर नेपाल की तरफ भाग गए। मौके पर चेकिंग के दौरान 32 बोरी मक्का प्रत्येक का वजन 20 किलो कुल 640 किलो मक्का तथा लहसुन की 29 बोरी,जिसमें 9 बोरी प्रत्येक 20 किलो की कुल 180 किलो तथा 20 बोरी प्रत्येक 30 किलो की कुल 600 किलो कल लहसुन 780 किलो तथा 7 साइकिल पुरानी एवं एक मोटरसाइकिल पुरानी नंबर UP56AJ6893 बरामद हुआ। जिसे समय करीब 5:20 बजे संयुक्त रूप से एसएसबी 22वीं बटालियन शीतलपुर व पुलिस चौकी शीतलपुर द्वारा अंतर्गत धारा कस्टम अधिनियम में सीज कर कस्टम कार्यालय निचलौल प्रेषित करने की कार्रवाई की गयी है। बरामदगी के दौरान एसएसबी टीम में उप निरीक्षक जय कृष्ण शर्मा,हेड कांस्टेबल मनोज कुमार,कांस्टेबल बिलिपिंग बोरो,कांस्टेबल उदिता मोहन गोगोई और शीतलापुर पुलिस चौकी से उप निरीक्षक ओमप्रकाश गुप्ता,हेड कांस्टेबल पंकज चौहान,कांस्टेबल मानिकचंद यादव,कांस्टेबल जितेंद्र कुमार मौजूद रहे।