फर्जी दस्तावेज बनाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,भेजे गए जेल


ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में तथा नोडल अधिकारी साइबर क्राइम थाना/अपर पुलिस अधीक्षक आतिश सिंह के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे साइबर फ्राड/फर्जी दस्तावेज बनाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अनिरुद्ध कुमार सिंह व साइबर थाना निरीक्षक सजनू यादव के नेतृत्व में दिनांक 09/11/2024 को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र,मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने/साइबर फ्राड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया। जिसमें अपराध करने का तरीका
फर्जी वेबसाईट dc.cr.sorgi.gov.in.viewcertificate.in/dashboard/profile.php के माध्यम से मामा करन उर्फ सुल्लर पुत्र स्व रामदरश निवासी ग्राम बिन्दवलिया पोo सिसवा राजा और भांजा अनुज राज पुत्र अमरजीत निवासी बेलवा बुजुर्ग थाना भिटौली द्वारा मिलकर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र,मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर साइबर/आनलाइन फ्राड करते थे। मुoअoसंo 26/2024 धारा 318(4),336(3),338,61(2),340(2) बीएनएस,66डी आईटी एक्ट अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। आरोपियों के पास से दो लैपटाप,एक प्रिन्टर,एक मानीटर,एक सीपीयू,एक की-बोर्ड,एक लैपटाप चार्जर,एक प्रिन्टर केबल,दो यूएसबी केबल,एक सीपीयू केबल व 267 कुटरचित जन्म प्रमाण पत्र व तीन मृत्यु प्रमाण पत्र बरामद किया गया।