महराजगंजश्यामदेउरवा - परतावल
बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस पलटी,तीन बच्चे चोटिल


संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज: जिले में सुबह–सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में कई बच्चे घायल बताए जा रहे है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को इलाज के लिए भेजा है।

मिली जानकारी के अनुसार श्यामदेउरवा थाने के एक मदरसे की वाहन संख्या UP42T4559 मिनी बस बड़हरा से बच्चों को लेकर धनहा मदरसा जा रही थी। रास्ते में बैरियाँ पुलिया पर बस पलट गयी।
पुलिस और ग्रामीणों की मदद से बस के अंदर से बच्चों को निकाल कर परिजनों द्वारा इलाज के लिए ले जाया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष श्यामदेउरवा अभिषेक सिंह ने बताया कि बस पलटी है,तीन बच्चे हल्के चोटिल है और अन्य सभी बच्चे सुरक्षित हैं,आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।