सहकारिता की भूमिका विषय पर किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन


सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
महराजगंज। आज 71 अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह के उपलक्ष्य में विकसित भारत के निर्माण में सहकारिताओं की भूमिका विषयक पर एक कृषक गोष्ठी का आयोजन सहकारी गन्ना विकास समिति पर,इफको और ड्रोन कंपनी एयरोमैक की तरफ से आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बालेंद्र भूषण शुक्ला अध्यक्ष सहकारी गन्ना विकास समिति के किए कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष शरद कुमार सिंह,पूर्व अध्यक्ष नन्द दुलारे यादव और गन्ना समिति डायरेक्टर राजीव पटेल,कृष्ण मुरारी पांडे,परमहंस पाण्डेय,महंत चौधरी,रमाकांत चौधरी,ड्रोन कंपनी के आयोजक शिवेंद्र पांडेय समेत 100 से अधिक कृषक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक इफको महराजगंज ने सहकारिता के महत्व बताते हुए कहा,विकसित भारत के निर्माण में सहकारिता जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में उपयोगी है। बिना सहकारिता के कृषक और समाज और भारत आगे नहीं बढ़ सकता है। इफको के नए उर्वरक नैनो उर्वरक और नैनो डीएपी और जैव उर्वरक,सागरिका तथा सल्फर के उपयोग और फायदे के बारे में बताया। कृषक कम खर्च कर नैनो उर्वरक के छिड़काव से कृषक कम यूरिया का उपयोग कर अधिक लाभ प्राप्त कर सकते है।। ड्रोन कंपनी के आयोजक शिवेंद्र पांडेय ने प्रोजेक्टर के माध्यम से नैनो उर्वरक का ड्रोन से उपयोग और लाभ के बारे में बताया। कृषकों के प्रश्नों को कम्पनी प्रतिनिधि रोशन जी विस्तार से बताया। कृषकों को ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग सेंटर जो कि कम्पनी द्वारा स्थापित कर रहे,जिससे इस क्षेत्र के युवा बेरोजगार युवा,ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग की व्यवस्था की जा रही। और कृषक फसलों में ड्रोन के माध्यम से फसलों पर छिड़काव कर सकते है। गोष्ठी में कृषकों नैनो उर्वरक और ड्रोन के संबंधी प्रश्नों के जवाब दिया। उसके बाद ड्रोन को छिड़काव का लाइव डेमो भी किया गया। कार्यक्रम को शिवेंद्र पांडेय,डॉक्टर रजनीश पांडे,धीरज कुशवाहा,सोनू रौनियार,रामानंद सिंह,निर्भय सिंह समेत 100 से अधिक कृषक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन इफको क्षेत्रीय प्रबंधक इफको राजेश मौर्य ने किया।