यूपीपीएससी के खिलाफ आंदोलन कर रहे युवाओं की हुई जीत


उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज। यूपीपीएससी के खिलाफ पिछले चार दिनों से आंदोलन कर रहे छात्रों की जीत हुई है। छात्र समूह “युवा हल्ला बोल”के नेतृत्व में,हजारों छात्रों ने पारदर्शिता और समानता की मांग करते हुए यूपीपीएससी के सामने प्रदर्शन किया था। इस संघर्ष के बाद आयोग ने परीक्षा प्रक्रिया में सुधार करने का फैसला लिया है। मुख्य निर्णय के तहत,पीसीएस परीक्षा अब एक ही दिन और शिफ्ट में आयोजित की जाएगी,जिससे सभी उम्मीदवारों को समान अवसर मिलेगा। आरओ/एआरओ परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी गई है और इसके आयोजन को लेकर एक समिति का गठन होगा,जो नई परीक्षा प्रक्रिया पर सिफारिश देगी। युवा हल्ला बोल के गोविन्द मिश्रा ने इसे छात्रों की एकजुटता और संघर्ष की जीत करार दिया। उन्होंने कहा,”जब युवा आवाज बुलंद करते हैं,तो बदलाव संभव है।”युवा हल्ला बोल के अनुपम ने भी सभी आंदोलनकारियों को बधाई दी और कहा कि इस संघर्ष से यूपी सरकार ने छात्रों की मांग को स्वीकारते हुए एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है।