टेक-व्यापार जगत
रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट को 26 करोड़ का मांग नोटिस नई दिल्ली: कैपिटल मार्केट


उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
मुंबई। रेग्युलेटर सेबी ने रिलायंस बिग पटरटेनमेंट को 26 करोड़ का मांग नोटिस दिया है। रिलायस होम पाइनेस लिमिटेड के फल को अवैध रूप से डायवर्जन करने के मामले में जुर्माने का भुगतान करने में विफल रहने पर यह नोटिस दिया गया है। सेबी ने 15 दिन में यह राशि जमा नहीं करने पर बैंक खाते समेत अन्य संपतियाँ जब्त करने की भी चेतबानी दी है।