श्रावण माह में पनीर रोल माँगने पर चिकन रोल देने वाले दो युवकों नौतनवां पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

उप संपादक पंकज मणि त्रिपाठी
महराजगंज: दिनांक 13.07.2025 को ठुठीबारी तिराहे पर स्थित दुकान के मालिक मोहम्मद शमीम पुत्र गुलाम दस्तगीर उम्र करीब 38 वर्ष निवासी गुलाल पुरवा,थाना फखरपुर,जनपद बहराइच हाल पता वार्ड नंबर 06 वाल्मिकी नगर,थाना नौतनवा,जनपद महराजगंज तथा कर्मचारी तुफैल अहमद पुत्र अनवर मोहम्मद उम्र करीब 19 वर्ष निवासी रानीगंज,थाना केसरगंज,जनपद बहराइच हाल पता वार्ड नंबर 06 वाल्मिकी नगर,थाना नौतनवां,जनपद महराजगंज द्वारा देवेश साहनी पुत्र प्रभुदयाल साहनी निवासी महुअवा नं0- 01 गोपलापुर,थाना नौतनवा,जनपद महराजगंज व उनके बडे भाई गणेश साहनी को श्रावण के पवित्र माह में पनीर रोल माँगने पर चिकन रोल खाने के लिए दे दिया,जिससे देवेशसाहनी व उनके बड़े भाई की भावना को काफी आहत हुई। सूचना पर दुकान मालिक तथा कर्मचारी उपरोक्त को थाना नौतनवां पुलिस द्वारा धारा 170/126/135 बीएनएसएस में दो अभियुक्त को आज दिनांक 15.07.2025 समय 10.15 बजे गाँधी चौक के पास दुकान से गिरफ्तार कर न्यायालय से समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उ0नि0 छोटेलाल,का0 हिमाशु सिंह थाना नौतनवा रहे।