नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा


उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
पुरन्दरपुर(महराजगंज)। थाना पुरन्दरपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम भगवानपुर मे दिनांक 08.10.2024 को वादिनी की नावालिग पुत्री उम्र 16 वर्ष को अभियुक्त द्वारा शादी का झांसा देकर बार बार शारीरिक सम्बन्ध बनाना व मना करने पर शादी नही करने तथा छोडने की बात करने तथा मारने पीटने तथा पीडिता के मोबाईल को फार्मेट कर देने के सम्बंध में वादिनी मुकदमा के लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 270/24 धारा 64(2) एम,324 (1),115(2),351(3) बीएनएस व 5एल/6 पाक्सो एक्ट विरूद्ध अभियुक्त मणि उर्फ नामवर पुत्र हरीराम निवासी लक्ष्मीपुर बंगाली चौराहा थाना पनियरा जनपद महराजगंज उम्र करीब 19 वर्ष के थाना स्थानीय पर पंजीकृत किया गया था। जो वांछित चल रहा था,वाछिंत अभियुक्त मणि उर्फ नामवर पुत्र हरीराम निवासी लक्ष्मीपुर बंगाली चौराहा थाना पनियरा जनपद महराजगंज उम्र करीब 19 वर्ष को मुखबीर खास की सूचना पर दिनांक 16.11.2024 को मनिकौरा पैट्रोल पम्प के पास समय 11.45 बजे नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव,उ0नि0 भारतलाल यादव और का0 सुनील कुमार वर्मा रहें।