त्योहारी सीजन में 42.88 लाख वाहनों की खुदरा बिक्री


उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
मुम्बई। इस वर्ष करीब 42 दिन लंबे त्योहारी सीजन के दौरान वाहनों की जमकर खरीदारी हुई है। इस दौरान वाहनों की खुदरा बिक्री में पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 12 प्रतिशत की वृद्धि रही है। फेडरेशन आफ आटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अनुसार, त्योहारी सीजन के दौरान देश में 42,88,248 वाहनों की खुदरा बिक्री हुई है। पिछले वर्ष यह संख्या 38,37,040 थी। फाडा के प्रेसिडेंट सीएस विग्नेश्वर के अनुसार,इस त्योहारी सीजन में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 6,03,009 इकाई रही है जो पिछले वर्ष समान अवधि में 5,63,059 इकाई थी। विग्नेश्वर ने कहा कि मांग में वृद्धि और बाजार में उपलब्ध अभूतपूर्व छूट के कारण यात्री वाहनों की बिक्री बढ़ी है। इस सीजन के दौरान दोपहिया की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 33,11,325 इकाई रही है। पिछले वर्ष त्योहारी सीजन के दौरान 29,10,141 वाहनों की खुदरा बिक्री हुई थी। इसी तरह, 1,28,738 वाणिज्यिक वाहन,1,59,960 तिपहिया और 85,216 ट्रैक्टर की बिक्री हुई है।