आईपीएल की नीलामी में हिस्सा लेंगे यूपी के 25 खिलाड़ी,बीसीसीआई ने जारी की फाइनल सूची
प्रांजल केसरी
मुंबई। आईपीएल की नीलामी में उत्तर प्रदेश के 25 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जबकि कुलदीप यादव समेत यूपी के पांच खिलाड़ी पुरानी टीमों में बने रहेंगे। बीसीसीआई ने 574 खिलाड़ियों की फाइनल सूची शुक्रवार को जारी की है। ये खिलाड़ी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में होने वाली आईपीएल की नीलामी में हिस्सा लेंगे। इनमें 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। आईपीएल की 10 टीमों में इस समय 204 खिलाड़ियों की जगह खाली है। टीमें 70 विदेशी खिलाड़ियों को खरीद सकती हैं। बीसीसीआई की जारी लिस्ट में उत्तर प्रदेश के 25 खिलाड़ियों को जगह दी गई हैं। नीलामी में शामिल होने वाले उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी समीर रिजवी,आर्यन जुयाल,कार्तिक त्यागी,पीयूष चावला,नितीश राणा,भुवनेश्वर कुमार,स्वास्तिक चिकारा,माधव कौशिक,जीशान अंसारी,प्रियम गर्ग,विपराज निगम,जसमेर धनकर,शिवम मावी,सिद्धार्थ यादव,आकिब खान,अंकित राजपूत,नमन तिवारी,प्रिंस यादव,हर्ष त्यागी,शिवा सिंह,रितुराज शर्मा,कृतज्ञ सिंह,विजय यादव,अभिनंदन सिंह,विनीत पंवार है।