बेटा बाप को फावड़े से काटकर उतारा मौत के घाट मचा कोहराम


मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के उभांव थानांतर्गत मुबारकपुर गांव में मानसिक रूप से विकलांग बेटे ने खेत में काम कर रहे पिता के ऊपर फावड़े से वार कर मौत के घाट उतार दिया। जिससे गांव में कोहराम मचा है तो वहीं पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार उभांव थानांतर्गत मुबारक पुर गांव में सपना चौहान पुत्र हरदेव चौहान और मोहित पुत्र जय प्रकाश चौहान दोनों पिता पुत्र खेत में सुबह काल के साथ ही काम कर रहे थे कि किसी बात को लेकर मानसिक रूप से बीमार पुत्र मोहित ने पास में रखा फावड़े से अपने ही पिता के ऊपर प्रहार कर दिया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई।
वहां मौजुद लोगों के सहयोग से सेसबैल सीयर लाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया। तकनीशियन उभांव पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है जांचोपरांत कार्यवाही की जाएगी।