

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
बरगदवा(महराजगंज)। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी नौतनवा जय प्रकाश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष बरगदवा के नेतृत्व में दिनाँक 23.12.2024 को समय 17.20 बजे थाना क्षेत्र मे हो रहे अवैध नशीली दवा की तस्करी/बिक्री के रोकथाम हेतु बहद हरदी टोला सागौन की बगीचा के खड्जा मार्ग के पास चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त रंजीत गुप्ता पुत्र चन्द्रिका गुप्ता निवासी अमानीगंज वार्ड न0 02 पाल्हीनन्दन थाना पिपरहवा जिला नवलपरासी उम्र करीब 22 वर्ष राष्ट्र नेपाल के पास तलाशी लेने पर 964 ग्राम नजायज गांजा व एक मोटरसाइकिल हिरो एचएफ डिलक्स व 01 मोबाईल व जामा तलाशी का 880 रूपये नगद नेपाली बरामद किया गया। इसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 189/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 रवीन्द्र नारायण मिश्र,उ0नि0 शिवम राय,का0 संदीप मौर्या,का0 प्रहलाद यादव और का0 पवन कुमार मौजूद रहें।