सिद्धार्थनगर
श्रद्धालुओ से भरी टेम्पो पलटने से दो की मृत्यु अन्य घायल

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थनगर: बाँसी जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक टेंपो सोमवार को प्रभुनाथ मंदिर से दर्शन कर लौटते समय अनियंत्रित होकर जोगिया थाना क्षेत्र के पिपरा पांडेय गांव के पास पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।ग्रामीणो की सूचना से पहुची पुलिस घायलो को इलाज हेतु मेडिकल कालेज पहुचायी जहा इन सबका इलाज चल रहा है
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,टेंपो तेज रफ्तार में था और मोड़ पर संतुलन खो बैठा,जिससे वह सड़क किनारे पलट गया। घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया,जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवायी मे जुटी।