यातायात नियमों के उल्लंघन में 20 वाहनों का हुआ चालान


ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। यातायात माह नवम्बर 2024 के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज के निर्देशानुसार आज दिनांक 18.11.2024 को प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार निम्नानुसार कार्यवाही की गयी –
यातायात पुलिस द्वारा यातायात-नियमों के उल्लंघन के प्रति जागरूकता कार्यवाही का विवरणः-
यातायात माह नवंबर 2024 के क्रम में सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु महराजगंज गोरखपुर रोड पर कस्बा परतावल में आज दिनांक 18.11.2024 को स्कूल में चलने वाले बसों का फिटनेस बीमा और डी एल इत्यादि को चेक किया गया दोषी पाए गए वाहनों की चालान की कार्यवाही की गई तथा साथ ही साथ स्कूली बसों में सेफ्टी मेजर गैस किट और फर्स्ट एड बॉक्स को भी चेक किया गया और वाहन चालकों को निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने के लिए निर्देशित किया गया तथा सही गैस किट और पर्याप्त मात्रा में फर्स्ट एडबॉक्स लेकर चलने के लिए निर्देशित किया गया और दोषी पाए गए वाहन चालकों पर नियमानुसार कार्यवाही की गई।

नियम विरुद्ध पाए गए 20 वाहन का चालान कर रु 40000 वसूल किया गया। थाना कोतवाली अंतर्गत पकड़ी चौकी क्षेत्र में शराब पीकर चलने वाले वाहनों का अभियान चलाया गया। जिसमें 56 वाहनों को ब्रेथ एनालाइजर से चेक किया गया,जिसमें 12 वाहन चालक पॉजिटिव मिले मोटर अधिनियम में नियमानुसार कार्रवाई किया गया।