पुलिस अधीक्षक ने निचलौल और घुघली थाने का औचक निरीक्षण


प्रांजल केसरी
महराजगंज। आज दिनांक 18.11.2024 को पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा थाना घुघली और थाना निचलौल का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यालय के अभिलेखों महिला हेल्प डेस्क रजि0,आगंतुक रजि0,अपराध रजिस्टर,विवेचना रजिस्टर ग्राम रजि0,त्यौहार रजि0,आदि रजिस्टरों का अवलोकन करते हुये उनके रखरखाव की स्थिति का जायजा लिया गया। सीसीटीएनएस कार्यालय को चेक करते हुए साफ-सफाई रखने तथा राजकीय कार्यों को समय से पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान अन्य विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन कर उनको अद्यावधिक करने के लिये संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा बैरक,हवालात,मेस तथा थाना परिसर में अन्य स्थानो का भी निरीक्षण किया गया। उच्च गुणवत्तापूर्ण भोजन के साथ-साथ स्वच्छ पर्यावरण व शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।