बदलते मौसम में सेहत पर दिखा रहा असर,बुखार,पेट दर्द और दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ी

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। मौसम के मिजाज में उठा-पटक का सिलसिला जारी है। दिन में मौसम गर्म और रात में हल्का ठंड हो जा रहा है। मौसम में बदलाव का असर सेहत पर दिख रहा है। इन दिनों बुखार के साथ-साथ पेट दर्द और दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। खासकर बच्चे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। अस्पताल में रोजाना पेट दर्द के करीब 20 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।
जानकारी के अनुसार,दिन में निकल रही तेज धूप गर्मी का अहसास कराने लगी है। हालांकि,अभी रात और सुबह का मौसम कुछ ठंडा है। ऐसे में लोग मौसमी बीमारियों से जूझने लगे हैं। जिला अस्पताल मरीजाें की भीड़ जुटने लगी है। इनमें पेट दर्द के अलावा अन्य मरीज खांसी, जुकाम व बुखार के रहते हैं। जिला अस्पताल में तैनात फिजीशियन डॉ. एवी त्रिपाठी ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण बीमारियां बढ़ रही हैं। पेट दर्द और उल्टी दस्त के रोगियों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। रोजाना 20 से अधिक मरीज पेट दर्द और संक्रमण से ग्रस्त हैं। मौसम में बदलाव हो रहा है। खानपान का विशेष ध्यान रखना जरूरी है। लोग तली भुनी चीजों का अधिक सेवन कर रहे हैं, जिससे वह पेट दर्द और संक्रमण से जूझ रहे हैं।
बदलते मौसम में इन बातों का रखें ध्यान –
– तली-भुनी खाद्य सामग्री का सेवन कम करें।
– बासी भोजन करने से बचें।
– पानी का सेवन करते रहें।
– शीतल पेय पदार्थ का सेवन न करें।
– बिना चिकित्सक की सलाह के कोई दवा का सेवन न करें।