एडिशनल एसपी द्वारा किया गया नौतनवा थाना का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण


सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
महराजगंज। आज दिनांक 21.11.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह द्वारा थाना नौतनवा का किया गया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण। निरीक्षण के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना नौतनवा के सम्पूर्ण परिसर का भ्रमण करते हुए सीसीटीएनएस कक्ष, शस्त्रागार के शस्त्रों,हवालात,मेस,आरक्षी बैरक,तथा समस्त रजिस्टरों का अवलोकन करते हुये उनके रखरखाव की स्थिति का जायजा लिया गया। कार्यालय को चेक करते हुए साफ-सफाई रखने तथा राजकीय कार्यों को समय से पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान अन्य विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन कर उनको अद्यावधिक करने के लिये संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गये। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर में अन्य स्थानो का भी निरीक्षण किया गया। उच्च गुणवत्तापूर्ण भोजन के साथ साथ स्वच्छ पर्यावरण व शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।