उपनिरीक्षक संतोष कुमार ने चौकीदारों के साथ बैठक,दिए सुरक्षा के टिप्स


ब्यूरो चीफ शोएब
चंदौली: जिले के शहाबगंज थाना परिसर में सोमवार को उप-निरीक्षक संतोष कुमार ने चौकीदारों के साथ बैठक कर कहा कि गांव में गांजा व अवैध शराब की बिक्री के रोकथाम में चौकीदार पूरी तरह से सहयोग करें। बैठक में चौकीदारों की भूमिका,कार्य व दायित्वों को बताया गया।उपनिरीक्षक संतोष कुमार ने सभी चौकीदारों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करने की बात कही अपनी सहभागिता निभाते हुए थाना पुलिस को भरपूर सहयोग करें अगर गांव में किसी प्रकार की अफवाह या घटना की सूचना मिले तो बिना देर किए इसकी सूचना तुरंत थाना को दें। जिससे समय रहते किसी भी प्रकार की अनहोनी को टाला जा सके। सभी चौकीदार अपनी मोबाइल कभी भी स्विच ऑफ नहीं रखेंगे और हमेशा थाना के संपर्क में रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि चौकीदार पुलिस के आंख होते है। इस दौरान उप निरीक्षक ओपी सिंह उपनिरीक्षक त्रिभुवन राम,चौकीदार सदाफल,समतुल्लाह चंद्रिका सहित क्षेत्र के चौकीदार मौजूद रहे।