बृजमनगंज - धानीमहराजगंज
सीएमओ ने सीएचसी बृजमनगंज का किया निरीक्षण


उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने जनपद के ब्लाक बृजमनगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई के साथ सभी वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल के अधीक्षक सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे। उपस्थिति पंजिका रजिस्टर सहित सभी अभिलेख की जांच की। मीडिया द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि डाक्टरों की कमी जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जायेगा तथा मरीजों के ईलाज के लिए जो उपकरण यहां मौजूद नहीं हैं उसे उपलब्ध कराया जायेगा। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी सुशील कुमार गुप्ता,बीपीएम गणेश, बीसीपीएम विनोद कुमार,लैब टेक्निशियन मकबूल आलम आपरेटर अनवर,संतोष कुमार,देवेंद्र कन्नौजिया,एएनएम आशा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।