जिले के डोमरी मे हो रहे शिव महापुराण कथा में महिला चोर गिरोह पुलिस ने पकड़ा,करीब लाखो रूपये का सामान बरामद


ब्यूरो चीफ शोएब
चन्दौली: डोमरी में आयोजित शिव महापुराण कथा में महिलाओं की सोने की चेन और मंगलसूत्र चोरी करने वाले महिला चोरों का गिरोह रामनगर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पकड़ी गई 15 महिलाओं के पास से सोने की 11 चेन और मंगलसूत्र बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार इन गहनों की कीमत लगभग 10 लाख रुपये है। पुलिस उनसे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। रामनगर डोमरी स्थित सतुआ बाबा गोशाला में शिव महापुराण कथा चल रही है। इसमें लाखों श्रोताओं की भीड़ उमड़ रही है। महिला श्रोताओं ने पुलिस से शिकायत किया कि कथा सुनने के दौरान उनका सोने की चेन और मंगलसूत्र गायब हो गया। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस महिला चोरों को चिह्नित करने में जुटी थी। इसी बीच एक महिला चोर को चेन चुराते लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। एसीपी कोतवाली डा. ईशान सोनी ने बताया कि पकड़ी गई महिला चोर से पूछताछ की गई तो उसने कथा स्थल पर सक्रिय महिला चोरों के गिरोह के बारे में बताया। इसके आधार पर 14 अन्य महिला चोरों को पकड़ा गया। उनके पास सोने की दो चेन और नौ मंगलसूत्र बरामद किए गए। इसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये है। पुलिस महिला चोरों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।गिरफ्तार महिला चोरों की पहचान जौनपुर के रेहारी पतरईयां की ज्योति,शांति,राजकुमारी व हीना,चंदौली के अलीनगर थाना के बड़या की मनीषा व काजल,गाजीपुर के सैदपुर भितरी की अनीता व रीना,जवनीपुर की रीमा व मनीता,महराजगंज जिले के एकमा की ज्ञानमती व लक्ष्मी,गोरखपुर के जगतपुर की सुनीता,संतकबीरनगर के जगतपुर की सुनीता व अमरहा की अक्कू और बिहार के आरा बिहिया की दुर्गा आदि के रूप में हुई है। पुलिस उनकी पहचान की तफ्तीश कर रही है।