शार्ट सर्किट से लगी आग कई दुकानें जलकर हुई खाक


राकेश कुमार श्रीवास्तव संबाददाता
सिद्धार्थनगर। जनपद के बांसी थाना अन्तर्गत बांसी कस्बे के प्रताप नगर मुहल्ले के नन्दलाल शर्राफ के मकान में खुली कैफे के दुकान में 23.11.2024 की सुबह शार्ट शर्किट की वजह से आग लग गयी। जिससे कैफे की दुकान थी आग कैफे के दुकान से लेकर अगल-बगल के दुकानों को जलाकर खाक कर दिया और इस दौरान नगरवासियों द्वारा आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन आग पर काबू नही पाया गया।

जिसमें फायर ब्रिगेड कर्मी घायल भी हो गये घायल होने का कारण आग बुझाते समय दुकान में रखा गैस सिलेंडर का फटने वाला था,आग पर काबू तब पाया गया। जब फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने मे दूरी अधिक होने के कारण देर हो चुकी थी लेकिन फिर भी किसी के हताहत होने की जानकारी नही मिली। घायल फायर ब्रिगेड कर्मियो को बांसी स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार हेतु भेज गया। प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल पुलिस कर्मियो को डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज इलाज हेतु रेफर कर दिया और वहां के लोगो ने कहा कि यदि बांसी में आग बुझाने की गाड़ी होती तो इतना क्षति नही हुई होती।