अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल


ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
सोनौली(महराजगंज)। सोनौली पुलिस ने आज अपहरण के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पहुनी गांव के पास से अपहृता को बरामद कर अभियुक्त गौतम पुत्र राम चन्दर निवासी ग्राम तखवा नवडिहवा थाना कोतवाली सिद्धार्थ नगर जनपद सिद्धार्थ नगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवां जय प्रकाश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष सोनौली अंकित कुमार सिंह की अगुवाई में अपहृता/पीड़िता के बरामदगी व संबंधित अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के निर्देशन/अनुपालन के क्रम में दिनांक 10.09.2024 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुoअoसंo 154/2024 धारा 137 (2),61 बीएनएस से संबंधित अपहृता/पीड़िता की बरामदगी थाना स्थानीय पर नियुक्त उपनिरीक्षक सौरभ सिंह द्वारा मय हमराहियान के करते हुए मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त गौतम पुत्र राम चन्दर निवासी ग्राम तखवा नवडिहवा थाना कोतवाली सिद्धार्थ नगर जनपद सिद्धार्थ नगर उम्र 20 वर्ष की गिरफ्तारी की गई। बरामदशुदा अपहृता/पीड़िता को अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु जनपद महराजगंज भेजा गया तथा गिरफ्तारशुदा गौतम उपरोक्त को अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु न्यायालय जनपद महराजगंज को अग्रेषित किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सौरभ सिंह,उपनिरीक्षक शक्ति सिंह,कांस्टेबल मनोज कुमार,महिला कांस्टेबल प्रेम शीला चौहान मौजूद रहे।