महराजगंज
टेंपो में जानवरों की तरह भरे स्कूली बच्चों को देख भड़के एआरटीओ,टेंपो को किया सीज


उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज: जनपद के एआरटीओ का उस समय पारा गर्म हो गया,जब हाइवे पर गाड़ियों की चेकिंग के दौरान एक टेम्पो में एक प्राइवेट स्कूल के टेम्पो में बच्चों को जानवरों जैसे भर कर ले जाया जा रहा था।
सूत्रों के अनुसार एआरटीओ अपने लावा लश्कर के साथ गोरखपुर से सोनौली जाने वाली हाइवे पर वाहन चेकिंग करने निकले थे। इस दौरान मोहनपुर ढाले के पास केजीएन पब्लिक स्कूल का एक टेम्पो 18 स्कूली बच्चों को भर के लेकर जा रहा था,जिसे देखकर एआरटीओ देख भड़क गए। तत्काल बच्चों को उतारकर दूसरे वाहन से घर पहुंचवाए और टेम्पो को सीज कर दिया। साथ ही साथ विद्यालय मालिक के खिलाफ कार्रवाई का पत्र भेज दिया है।