महराजगंज
महराजगंज जेल में बंद पति इरफ़ान सोलंकी से मिलने पहुंची नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी


संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। जिला कारागार में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) नेता और पूर्व विधायक इरफान सोलंकी से उनकी पत्नी व सीसामऊ की नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी ने सोमवार को अपने बेटी के साथ मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ कानपुर कैंट के विधायक मोहम्मद हसन रोमी और आर्यनगर के विधायक अमिताभ वाजपेई भी मौजूद रहे। सपा नवनिर्वाचित विधायक नसीम सलंकी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि विधायक जी से मिल कर बहुत खुशी हुई। वह काफी भावुक हो गए थे। बहुत दिनों बाद उनसे मुलाकात हुई। उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नही है। नसीम सोलंकी के साथ सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अमीर हुसैन,सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव और सपा नेता हरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी समेत तमाम सपा नेता भी उपस्थित रहे।