जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की गई बैठक


प्रांजल केसरी
महराजगंज। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई और लक्ष्यों को समय पर पूरा करने हेतु निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड निर्माण की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को 15 दिसंबर तक निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने डीपीआरओ को पंचायत सहायकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और पंचायत भवनों पर अभियान तेज करने के आदेश दिए। साथ ही,एडीओ पंचायत और पूर्ति निरीक्षकों की जवाबदेही तय करने की बात कही।
ई-संजीवनी टेली कंसल्टेंसी के तहत जिला अस्पताल के प्रदर्शन पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने प्रत्येक चिकित्सक के लिए न्यूनतम दो टेली कंसल्टेंसी प्रतिदिन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निचलौल और महराजगंज में सीएचओ की उपस्थिति औसत से कम पाए जाने पर संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों को चेतावनी दी गई। सोहगीबरवा में हर शनिवार स्वास्थ्य कैंप लगाने और एनआरसी की शत- प्रतिशत क्षमता के उपयोग पर जोर दिया गया। उन्होंने संस्थागत प्रसव,आभा आईडी निर्माण और एनसीडी स्क्रीनिंग को बढ़ाने के लिए भी निर्देश दिए। सीएम हेल्थ डैशबोर्ड पर जिले के चौथे स्थान पर संतोष व्यक्त करते हुए धानी ब्लॉक को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी गई। जिलाधिकारी ने सभी ब्लॉकों को शीर्ष 100 में बनाए रखने की हिदायत दी। बैठक से अनुपस्थित रहने पर एमओआईसी सिसवा का वेतन बाधित करने और अन्य सूचकांकों में खराब प्रदर्शन के लिए एमओआईसी फरेंदा और पनियरा को चेतावनी दी गई। स्वास्थ्य उपकेंद्रों के निर्माण में देरी पर एमडी सीएनडीएस को पत्र भेजने के निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने जिलाधिकारी के निर्देशों के पालन और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदर्शन में सुधार पर बल दिया। उन्होंने स्वास्थ्य व चिकित्सा सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही को अस्वीकार्य बताया।
बैठक में सीडीओ अनुराज जैन,सीएमओ डॉ.श्रीकांत शुक्ला,सीएमएस डॉ.ए.के.भार्गव,एसीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद,डीपीओ दुर्गेश कुमार, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।