

प्रांजल केसरी
नई दिल्ली। देश में डिजिटल पेमेंट के चलन के रफ्तार पकड़ने के साथ-साथ उससे जुड़े फ्रॉड भी तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में अगर डिजिटल पेमेंट में यूपीआई पेमेंट सबसे आगे है तो इसी से जुड़े फ्रॉड भी सबसे ज्यादा हैं. दरअसल,लोग राशन खरीदने से लेकर महंगे रेस्टोरेंट में खाना खाने तक और बिल पेमेंट के साथ ही ट्रेन टिकट,होटल बुकिंग जैसे हर काम के लिए यूपीआई से पेमेंट कर रहे हैं.इस तेजी ने साइबर ठगों को भी यूपीआई से जुड़े फ्रॉड बढ़ाने का मौका दे दिया है।
अगर आंकड़ों की बात करें तो वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संसद में एक सवाल के जवाब में बताया कि 2023 में देश में यूपीआई फ्रॉड के मामले 85 फीसदी बढ़े हैं. 2022-23 में 8300 करोड़ से ज्यादा यूपीआई ट्रांजेक्शन हुए जिनमें करीब 140 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ और उस साल इनके फ्रॉड से जुड़े सवा सात लाख मामले सामने आए,जिनमें लोगों से 573 करोड़ रुपये ठगे गए.