गोरखपुर जोन पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता: गोंडा और कुशीनगर की शानदार जीत


प्रांजल केसरी
महराजगंज: गोरखपुर जोन की 25वीं अंतर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को खेले गए मैचों ने रोमांच और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया। पहले मैच में सिद्धार्थनगर और गोंडा की टीमें आमने-सामने थीं। सिद्धार्थनगर की टीम ने 73 रन बनाकर ऑल आउट हो गई,जिसका गोंडा की टीम ने प्रभावी तरीके से पीछा करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की। गोंडा के सूरज शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 19 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उन्होंने 7 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई और “मैन ऑफ द मैच”का खिताब जीता।
दूसरे मैच में कुशीनगर और देवरिया के बीच मुकाबला हुआ। देवरिया की टीम ने निर्धारित ओवरों में 98 रन बनाए। इसके जवाब में कुशीनगर की टीम ने 5 विकेट शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। कुशीनगर के अनीश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 रन की अहम पारी खेली और टीम की जीत सुनिश्चित की। अनीश के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें “मैन ऑफ द मैच” से नवाजा गया।