पुलिस ने लावारिश अवैध चाइनीज लहसुन किया बरामद
उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
कोल्हुई(महराजगंज)। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अनिरूद्ध कुमार के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोल्हुई सत्येन्द्र कुमार राय के अगुवाई मे उ0नि0 अभिलाष यादव मय हमराह का० राकेश राजभर द्वारा आज दिनांक 28.11.2024 को देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम,चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन के क्रम में मूखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के मझौली के पास से नेपाल राष्ट्र से लाकर भारत में तस्करी हेतु रखे दो बोरी व दो कपड़े के झोले में कुल 1 कुन्तल 21 कि0ग्रा0 चाइनीज लहसुन लावारिस हालत में बरामद किया गया। जिसे थाना स्थानीय पर अन्तर्गत धारा 111 कस्टम अधिनियम में दाखिल कर अन्य विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवा भेजा गया।