महराजगंज

पुलिस की पाठशाला: एसपी बने शिक्षक,विद्यार्थियों को पढ़ाया कानून का पाठ,हर सवाल का दिया जवाब

Spread the love

मिशन शक्ति महिला सशक्तिकरण और साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से दी जानकारी


प्रांजल केसरी
महराजगंज। पुलिस कार्यालय सभागार में आज पुलिस की पाठशाला आयोजित की गई। जिसमें डिवाइन पब्लिक स्कूल महराजगंज की छात्राओं को पुलिस अधीक्षक ने कानून का पाठ पढ़ाया। उन्होंने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम से बचाव का गुर भी सिखाया। इस दौरान एसपी ने विद्यार्थियों के हर सवाल का जवाब दिया।
          अमर उजाला फाउंडेशन के बैनर तले पुलिस कार्यालय सभागार में बृहस्पतिवार को पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने कहा कि कोई भी अराजक तत्व अगर आपके रास्ते का बाधक है तो पुलिस आपके साथ हर कदम पर खड़ी है। किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहें। पुलिस को दोस्त समझकर अपनी हर छोटी बड़ी समस्या साझा करें। आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090 महिला हेल्पलाइन,1098 चाइल्ड हेल्पलाइन,डायल 112,पॉक्सो एक्ट,मिशन शक्ति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान एसपी ने एक घंटे की पुलिस की कक्षा में कानून व्यवस्था बनाए रखने में समाज की भूमिका के साथ विद्यार्थियों को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया और विभिन्न मामलों में पुलिस की कार्रवाई के प्रति उनकी जिज्ञासा को शांत किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस का दायित्व है। कहा कि जिस तरह सैनिक देश की सीमा की रक्षा करते हैं, उसी तरह पुलिस पर देश की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी है। पुलिस की जिम्मेदारी है कि समाज में किसी प्रकार का अपराध न हो सके। अगर कोई अपराध हो गया है तो जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर सजा दिलाई जाए। इस दौरान उन्होंने बताया कि जन सुनवाई पुलिस की कार्यवाही का महत्वपूर्ण अंग है। इसके माध्यम से पुलिस और जनता के बीच संवाद रहता है।
  एसपी ने विद्यार्थियों को बताया कि महराजगंज पुलिस के ट्विटर (एक्स) एकांउट,इंस्टाग्राम पेज,फेसबुक पेज चल रहे हैं। कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से भी पुलिस से कर सकता है।


सिविल सर्विसेज परीक्षा के बारे में दी जानकारी
इस दौरान छात्राओं ने एसपी से उनकी सफलता के बारे में सवाल करते हुए तैयारी का मार्गदर्शन मांगा। जिस पर एसपी ने विद्यार्थियों को सिविल सर्विस परीक्षा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को इस परीक्षा के प्रारूप के बारे में बताया व उन्हें सफलता के मंत्र भी दिए। उन्होंने कहा कि मेहनत से हर प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल की जाती है। सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता। मेहनत ही सफलता का एकमात्र मंत्र है। इस दौरान एसपी ने विद्यार्थियों से कहा कि वह रोजाना अखबार जरूर पढ़ें। अखबार पढ़ने से उन्हें देश और दुनिया में होने वाली घटनाओं के बारे में जानकारी मिलती है,जिससे सामान्य ज्ञान मजबूत होता है।


सोशल मीडिया के इस्तेमाल में बरतें सावधानी
सोशल मीडिया का इस्तेमाल संभलकर करें। उन पर अपनी निजी जानकारी,मोबाइल नंबर व फोटो शेयर न करें। आप सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर जागरूक होते हैं तो अपराध कम हो जाएगा। अगर कोई फोन या मैसेज करके,स्कूल-कोचिंग आने-जाने के दौरान रास्ते में परेशान कर रहा है तो हेल्पलाइन की मदद ले सकते हैं। बिना पहचान वाले नंबर से आने वाली वीडियो कॉल रिसीव न करें क्योंकि इस तरह की वीडियो कॉल के बाद ब्लैकमेल करके पैसे मांगे जाते हैं। साथ ही यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया।
        इस दौरान डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!