डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में ब्लॉकवार संकुल शिक्षकों की बैठक का हुआ आयोजन


इंद्रेश कुमार पटेल संवाददाता
महराजगंज। डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में डायट के ऑडिटोरियम हाल में ब्लॉकवार संकुल शिक्षकों की बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें एसआरजी/एआरपी एवं शिक्षक संकुल द्वारा माह दिसंबर में उनके स्कूल को निपुण बनाए जाने की प्रगति की समीक्षा की गई तथा विद्यालय को निपुण बनाए जाने की कार्य योजना के प्रभावी कियान्वयन के बिंदुओं पर गहन चर्चा डायट प्राचार्य अभिजीत सिंह के द्वारा की गई।

डायट मेंटर्स सुनील कुमार भारती,डॉक्टर अरशद जमील,पूजा चौधरी एवं अन्य द्वारा निपुण लक्ष्य ऐप का प्रयोग तथा प्रत्येक सप्ताह शिक्षक द्वारा निपुण आंकलन की प्रगति बच्चों का वर्गीकरण तथा सतत आंकलन एवं रेमेडियल क्लास के माध्यम से निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर समस्त ब्लाक के शिक्षक संकुल,एसआरजी तथा समस्त डायट मेंटर उपस्थित रहे।