युवकों ने आर्केस्ट्रा में गाना चलाने को लेकर ड्राइवर से किया मारपीट


इंद्रेश कुमार पटेल संवाददाता
महराजगंज। जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा करमही निवासी नागेंद्र कुमार ने अपने गांव के ही कुछ युवकों पर आर्केस्ट्रा चालू करने की बात को लेकर गाड़ी का शीशा तोड़ने तथा ड्राइवर के साथ मारपीट का आरोप लगाया है।
मालूम हो कि शिकायतकर्ता नागेंद्र कुमार की तहरीर के अनुसार 27 नवंबर को उसके बहन की शादी थी। शादी में आर्केस्ट्रा आई हुई थी जो गाड़ी के साथ-साथ संगीत प्रोग्राम करते चल रही थी। द्वार पूजा व अन्य सभी जरूरी कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सभी बाराती भोजन पानी के लिए कार्यक्रम स्थल पर जा रहे थे तभी गांव के ही राजन गुप्ता,राहुल कनौजिया व रोहित चौधरी उक्त तीन युवकों ने आर्केस्ट्रा गाड़ी को रोक लिया और जबरदस्ती नाच गाना के लिए दबाव बनाने लगे। आरोप है कि जब आर्केस्ट्रा गाड़ी का ड्राइवर धीरे-धीरे गाड़ी निकल रहा था तो आक्रोश में आकर उक्त तीनों युवकों ने गाड़ी का शीशा तोड़ दिया एवं ड्राइवर को बुरी तरह से मारने-पीटने लगें। घटना के बाद लड़की का भाई नागेंद्र ने थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
इस मामले में थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी