सोनौली
भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ा नगर पंचायत सोनौली का कान्हा गौशाला


सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
सोनौली। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट गौशाला का गौ संरक्षण का दावा फेल,कागजों तक सीमित गौशाला समिति का कार्य,गौशाला के अंदर बीमार और चोटिल हालत में दिखी गया। जिम्मेदारों की लापरवाही उजागर,कागजों में 132 गायों की खानापूर्ति,मौके पर सिर्फ 83 गौवंश समेत गाय ही मौजूद मिली जिसकी वीडियो वायरल होने पर बड़े बाबू संजय श्रीवास्तव द्वारा अपने कर्मचारियों के सहयोग से रात्रि 2 बजे तक नौतनवा रेलवे स्टेशन तथा अन्य कई जगहों से गाय लाकर खाना पूर्ति किये,जिसका भी वीडियो वायरल है अब सवाल ये है की नगर पंचायत सोनौली के अधिकारियों पर इसकी जाँच की गाज गिरेगी या फ़िर हर बार की तरह गलत रिपोर्ट शासन को पुनः भेज दिया जायेगा।