महराजगंज

जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण अभियान और नोडल अधिकारी के निर्देशों के अनुपालन की संबंधित अधिकारियों के साथ की गई समीक्षा

Spread the love



ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज: जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा आज वृक्षारोपण अभियान और नोडल अधिकारी के निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा संबंधित अधिकारियों के साथ की गई।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों वृक्षारोपण हेतु चयनित स्थलों की सूची डीएफओ महराजगंज को प्रेषित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण के दौरान वीथि वृक्षारोपण,अटल वन,गोपाल वन,ऑक्सी वन की थीम पर वृक्षारोपण का निर्देश दिया। कहा कि वृक्षारोपण के दौरान स्वदेशी नस्ल के पौधों को रोपित करने पर विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने परिषदीय विद्यालयों में सहजन जैसे उच्च पोषण युक्त पौधों को लगाने हेतु निर्देश दिया। उन्होंने डीएफओ महराजगंज को पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण हेतु यथासंभव बड़े क्षेत्रफल वाले स्थलों को चयनित करने का निर्देश दिया। कहा कि वृक्षारोपण हेतु जनपद के लिए चयनित नोडल मंत्री और नोडल अधिकारी के हाथों वृक्षारोपण संबंधी समस्त तैयारियों को समय से पूर्ण कर लें। साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी प्रमुख वृक्षारोपण कार्यक्रमों हेतु आमंत्रित करें,ताकि वृक्षारोपण अभियान को वृहद स्वरूप प्रदान किया जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन,एडीएम न्यायिक नवनीत गोयल,डीडीओ बी.एन.कन्नौजिया,सभी एसडीएम और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!