Crime Newsठूठीबारी - गड़ौरा बाजार - ईटहियामहराजगंज
ठूठीबारी पुलिस द्वारा एक वांछित आरोपी गिरफ्तार

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज: पुलिस अधीक्षक,महराजगंज के निर्देशानुसार जनपद में वांछित/वारण्टियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत एवं अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के पर्यवेक्षण में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 43/25 धारा 347 (1) बीएनएस व 8/21/23/ 29 एनपीपीएस एक्ट,व 63 काँपीराईट एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त आकाश पुत्र मधई निवासी डगरूपुर थाना बरगदवा जनपद महराजगंज उम्र 19 वर्ष को विवेचक उ0नि0 अनुराग प्रकाश पाण्डेय व साथी पुलिस टीम मय हमराह उ0नि0 दिव्यप्रकाश मौर्य व हे0का0 राजेश सिंह के द्वारा मुखवीर खास की सूचना पर समय त्वरित पुलिसिंग करते हुए एसएसबी रोड भरवलिया थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय महराजगंज के लिये रवाना किया गया ।