4 दिसंबर को जनपद के माध्यमिक,मदरसों और बेसिक के विद्यालयों का होगा सर्वेक्षण


इंद्रेश कुमार पटेल संवाददाता
महराजगंज। परक राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 महराजगंज में भारत सरकार द्वारा चयनित माध्यमिक,मदरसों और बेसिक के 125 विद्यालयों में कक्षा 3,6 तथा 9 में दिनांक 04/12/2024 को कराया जाना है। जिसमें यह सर्वेक्षण बृजमनगंज ब्लॉक के 7 विद्यालयों में धानी के 1 विद्यालय में निचलौल के 9 विद्यालयों में लक्ष्मीपुर 16 विद्यालयों में फरेंदा के 13 विद्यालयों में नौतनवा के 16 विद्यालयों में सिसवा के 7 विद्यालयों में परतावल के 12 विद्यालयों में मिठौरा के 10 विद्यालय में पनियरा के 12 विद्यालयों में गूगल के नौ विद्यालयों में सदर के 13 विद्यालयों में कराया जाना है।

डायट प्राचार्य अभिजीत सिंह ने बताया कि जनपद के 125 सैंपलड विद्यालयों में यह सर्वेक्षण सुचिता एवं निष्पक्षता के साथ कराया जाना है। सभी प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापक यह सुनिश्चित कर ले कि जिन विद्यालयों में सर्वे है वह 4 दिसंबर 2024 को उस कक्षा में बच्चो की उपस्थित 100 परसेंट हो। सर्वे में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एडीएलसी सुनील कुमार भारती एवं सूरज मिश्रा ने बताया प्रत्येक क्लास के लिए डायट स्तर पर 1 फील्ड इन्वेस्टिगेटर तथा प्रत्येक स्कूल के लिए सीबीएससी द्वारा एक ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए है।