

मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
निचलौल(महराजगंज)। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी की प्रभावी रोकथाम हेतु चलाए जा रहे आपरेशन वज्र के निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष निचलौल गौरव राय कन्नौजिया के अगुवाई में गठित टीम द्वारा दिनांक 03.12.2024 को रात्रि चेकिगं के दौरान मुखबीर की सूचना पर पिकप सं0 UP57AT6342 में 06 राशि पशुओं को बुरी तरह से क्रूरता पूर्वक बांधकर व गाड़ी में ठूस कर ठूठीबारी की तरफ ले जा रहे थे जिन्हे कस्बा निचलौल में पकड लिया गया। पकडे गये वाहन व अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र रामसेवक सा0 कोहरगड्डी थाना खड्डा जनपद कुशीनगर उम्र करीब 33 वर्ष के विरूद्ध मु0अ0सं0 586/24 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक एवं विधिक कार्यवाही की गई।