शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान युवक के पैर में लगी गोली,हालत गंभीर


ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के गोरखपुर रोड स्थित एक मैरेज हॉल में मंगलवार की देर रात एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में लड़की पक्ष के रहने वाले पट्टीदारी में दुल्हन के बाबा के पैर में गोली लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हर्ष फायरिंग करने वाला युवक मौके से फरार हो गया। राजन तिवारी के पट्टीदारी में शादी थी उसी में परिवार के साथ लोग शरीक हुए थे जैसे ही बारात आई लोग लड़के पक्ष के लोगों को माला पहनाने लगे तभी फायरिंग के दौरान राजन तिवारी के पैर में गोली लग गई जिससे उनका पैर बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। परिजनों ने उन्हें नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई है। वही कई बंदूक धारियों को पुलिस कोतवाली पूछाताछ के लिए ले गई है।