महराजगंज

जिलाधिकारी ने 52 परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प करने वाले अधिकारियों को दिया प्रशस्ति पत्र

Spread the love



ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के 52 परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प करने वाले अधिकारियों को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया। संबंधित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोगों द्वारा बेहतरीन कार्य किया गया। इसके लिए सभी को साधुवाद। उन्होंने कहा कि इन 52 विद्यालयों को एक आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करना है। इसके लिए इन विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को आस-पास स्थापित किसी उद्योग अथवा ऐसे किसी अन्य व्यावसायिक संस्थान का शैक्षणिक भ्रमण कराएं।
आस-पास स्वयंसेवा के इच्छुक विशेषज्ञ व्यक्तियों से बच्चों को जरूरी कौशल सिखाने का आग्रह करें। अधिकारी स्वयं भी विद्यालयों का नियमित भ्रमण कर विद्यालय की व्यवस्था में प्रतिभाग करें।
उन्होंने सभी अधिकारियों से विद्यालयों के कायाकल्प के दौरान उनमें पढ़ने वाले बच्चों,अध्यापकों और अन्य लोगों के साथ अनुभवों को भी सुना। उन्होंने विद्यालयों को और बेहतर करने के विषय में अधिकारियों से सुझाव भी लिए।
मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने कहा कि हमें
अगले कुछ माह विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को जिलाधिकारी की इच्छानुसार विद्यालयों की अधिगम कौशल को बढ़ाना होगा। इसके लिए संबंधित अधिकारी एक कार्ययोजना बनाकर कार्य करें और इस कार्य में प्रधानाध्यापक के अतिरिक्त ग्राम प्रधान व सचिव को भी शामिल करें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इन 52 विद्यालयों को न सिर्फ अवसंरचना की दृष्टि से बल्कि शिक्षा व्यवस्था की दृष्टि से भी आदर्श बनाने का प्रयास सबको करना होगा।
कार्यक्रम में डीडीओ करुणाकर अदीब,पीडी रामदरश चौधरी,डिप्टी आरएमओ विवेक सिंह,एआर सहकारिता सुनील गुप्ता,डीपीआरओ सुश्री श्रेया मिश्रा सहित सभी एसडीएम/बीडीओ/ईओ और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!